दिन भर काम,
ऑफिस आने जाने में ट्रैफिक,
गाडियों की हौं पौं,
ऊपर से इतना धुआं और धुल...
कुर्सी पे बैठे बैठे,
तन से ज्यादा मन थका हुआ,
किबोर्ड की ठक ठक,
और आँखे सिर्फ कंप्यूटर पे...
नोट तो कमाए,
लेकिन आनंद उठाये, इसके लिए न वक़्त है न शारीर में उर्जा.
फिर भी एक बात कहेंगे भैया,
लाइफ झंड बा, फिर भी घमंड बा.
गा** में दम नहीं, लेकिन हम किसी से कम नहीं ;)
ReplyDeleteलाइफ झंड बा, फिर भी घमंड बा.. Wah..
ReplyDeleteMere aur aapke vichar kitne milte julte hain..
Awesome! Baat me dum ba ! :-)
ReplyDeleteGood one... bahut badhiya !
Thanks Ganesh, Rohit and Kumar bhaiya :)
ReplyDeletemast hai..
ReplyDelete