Saturday, June 27, 2009

जीभ की नमीं

--------------------------------------------------------------------------------------------

दादाजी ने कहा था -
" जीभ की नमीं बनाये रखना.

जीभ में नमीं हो, तो हर बात में नमीं हो.
मुस्कान में नमीं हो, जज्बात में नमीं हो.

जैसे नम जमीं, पेंड पौधे की जड़ को शितलता देते हैं और वो फल फुल उठते हैं और एकदम हरे भरे खिलखिलाते रहते हैं.
वैसे हीं अगर बात में नमीं हो तो लोगो का मन शितल होता है और वो बहुत खुश और खिलखिलाते रहते हैं."

हाय रे दुर्भाग्य!
Global warming की वजह से नमी बनाये रखना कितना मुश्किल हो गया है.
सोचता हूँ, मेरा Boss इतना झुंझलाया हुआ कड़वा क्यूँ बोलता है.
क्या करे बेचारा - Global warming की मार के बाद जो भी नमीं बची रह गयी होगी वो अपने Boss की "जड़" को शितल करने में सुखा दिया होगा.
कोई आश्चर्य की बात नहीं वो उन्ही क पदोन्नति क्यू करता है जो सामूहिक रूप से अब उसकी "जड़" को शितल करने में लगे हुए हैं.

मै तो अभी भी अपनी नमी दादाजी के कहे अनुसार खर्च करता हूँ.

17 comments:

  1. अन्य नमी के बारे में तो हमें पता नहीं, लेकिन चुम्बन में नमी हो, तो मजा ही कुछ और है ;)

    ReplyDelete
  2. कहीं तेरा boss ये blog post न पढ़ लें, नहीं तो तेरा 'जड़' सुखा देगा :D

    ReplyDelete
  3. Thanks Naveen, Gaurav bhaiya and prabhat.

    @Ganesh - haha, sahi ja rahe ho bete.

    ReplyDelete
  4. Bahut achha likhe hain..nami sirf per paudha nahi balki har riste ko hara bhara rakh sakte hain..boss bahut tang kar raha hai lagta hai:):)

    ReplyDelete
  5. thanks Kalpna ji.
    Sahi kaha aapne, itna pareshan kiya ki ek post uske naam :)

    ReplyDelete
  6. kya baat hai bipin bhai......bahut hi patli gali se nikalta hua sarcastic comment maara hai apne boss pe.....saamp bhi mar gaya aur laathi bhi nahin tuti... :)

    ReplyDelete
  7. sahi hai bipin bhai
    coding choro aur kavi bano[:)]
    -Ashish

    ReplyDelete
  8. kya baat hai .....boss se itni mohabbat hai aapko ;))))

    ReplyDelete
  9. Good one, Bipin.
    Should I ask our bosses to read the entry, eh? ;-)

    ReplyDelete
  10. Thanks Vikas And Asish.

    @Salil - Hum to sabse mohabbat karte hain, Boss bhi sahi :)

    @Kausik - Thanks. He does know hindi ;)

    ReplyDelete
  11. boss se panga ho gaya kya.........waise khoob likha hai aapne

    ReplyDelete