कल तक जो बाहें कस लेती थी मुझे, आज क़त्ल करने को बेताब है,
कल जिन बातों में इतनी नमी हुआ करती थी, आज भर गयी उनमे आग है.
कल तक जो मोहब्बत की अलाप करते थे , आज उनके जुबान पे नफरत की राग है,
कल और आज में इतना ही फर्क है तो कैसे कह दूँ कल जन्नत था तो आज अभिशाप है.
Monday, March 29, 2010
Tuesday, January 19, 2010
कोशिश
हवा से तेज़ भागती जिंदगी,
न जाने कितने ही चहरे रोज़ दिखते हैं.
चमक रहे हैं उस सख्स के दांत,
और बिच में लहलहाती जीभ.
बैठा था मेरे बगल वाली सीट पर,
मै खिड़की से बहार झांकते,
वादियों में खोया हुआ बोल पड़ा था ख़ुद से,
प्यार जब पहला प्यार बन जाये तो,
समझ लेना गिनती शुरू हो गयी है,
और उसने फब्बारों से भींगा दी थी मेरी क़मीज |
आकर धुप वाली खिड़की पर बैठ गया,
बाहर स्कूटर पर पीछे बैठा एक,
इससे भी ज्यादा खुश सख्स दिख गया,
निचे उसकी ख़ुशी का कारन भी दिख गया.
हाँथ में मुह के बल लटका मुर्गा.
कितना अंतर था दोनों में -
एक सीधा तो दूसरा उल्टा,
एक ढंका तो दूसरा नंगा.
ज़िन्दगी, एक की हकीकत तो दुसरे के सपने,
एक काटने तो दूसरा कटने.
एक ही समानता थी-
दोनों के मुह में पानी था.
सवाल ये है कि, ये सब अचानक याद कैसे आये.
तुम्हे भुलाने की कोशिश है, इतना भी नहीं जानती !
न जाने कितने ही चहरे रोज़ दिखते हैं.
चमक रहे हैं उस सख्स के दांत,
और बिच में लहलहाती जीभ.
बैठा था मेरे बगल वाली सीट पर,
मै खिड़की से बहार झांकते,
वादियों में खोया हुआ बोल पड़ा था ख़ुद से,
प्यार जब पहला प्यार बन जाये तो,
समझ लेना गिनती शुरू हो गयी है,
और उसने फब्बारों से भींगा दी थी मेरी क़मीज |
आकर धुप वाली खिड़की पर बैठ गया,
बाहर स्कूटर पर पीछे बैठा एक,
इससे भी ज्यादा खुश सख्स दिख गया,
निचे उसकी ख़ुशी का कारन भी दिख गया.
हाँथ में मुह के बल लटका मुर्गा.
कितना अंतर था दोनों में -
एक सीधा तो दूसरा उल्टा,
एक ढंका तो दूसरा नंगा.
ज़िन्दगी, एक की हकीकत तो दुसरे के सपने,
एक काटने तो दूसरा कटने.
एक ही समानता थी-
दोनों के मुह में पानी था.
सवाल ये है कि, ये सब अचानक याद कैसे आये.
तुम्हे भुलाने की कोशिश है, इतना भी नहीं जानती !
Thursday, December 24, 2009
Eternal Wait
Another year gone by
and I kept waiting
for her to come
and discover hidden me.
Sometimes I feel her breath,
get touched by her warmth,
still to happen when I hug her with my full arms.
closing our eyes,
feeling the world under our feet,
and flying high in the sky,
together, holding tight.
I saw her once, approaching me,
and disappearing,
leaving me alone and wondering,
where she came from and where she went to.
May be she wanted me to follow her,
But I, the laziest arse around, chose to wait for her to come back.
Like my love and hope, my wait is also eternal,
I am still waiting......
and I kept waiting
for her to come
and discover hidden me.
Sometimes I feel her breath,
get touched by her warmth,
still to happen when I hug her with my full arms.
closing our eyes,
feeling the world under our feet,
and flying high in the sky,
together, holding tight.
I saw her once, approaching me,
and disappearing,
leaving me alone and wondering,
where she came from and where she went to.
May be she wanted me to follow her,
But I, the laziest arse around, chose to wait for her to come back.
Like my love and hope, my wait is also eternal,
I am still waiting......
Sunday, December 20, 2009
कल्पना या हक़ीकत
तु कल्पना है या हक़ीकत, मै तो बस बहे जा रहा हूँ.
ना सुध है ख़ुद की ना हीं जमीं की, मै बिन पंख उड़े जा रहा हूँ.
बांध ले अपनी डोरी से बना ले मुझे पतंग.
इस बेढंगी जिंदगी को देदे नए ढंग.
तु नहीं तो कोई और नहीं, तेरी डोर नहीं तो कोई डोर नहीं.
उड़ता हीं रहूँगा इसी तरह.
तु कल्पना है या हक़ीकत, मै तो बस बहे जा रहा हूँ.
ना सुध है ख़ुद की ना हीं जमीं की, मै बिन पंख उड़े जा रहा हूँ.
बचपन से मै तुमसे बातें करता आ रहा हूँ.
अंधियारे में तेरा साया तकता आ रहा हूँ.
इस उदास मन को तु देदे नए उमंग.
ठहरे हुए पानी में लहरा दे तरंग.
तु नहीं तो कोई और नहीं, ख़ुद से आना कोई ज़ोर नहीं.
राहें देखता हीं रहूँगा इसी तरह.
तु कल्पना है या हक़ीकत, मै तो बस बहे जा रहा हूँ.
ना सुध है ख़ुद की ना हीं जमीं की, मै बिन पंख उड़े जा रहा हूँ.
ना सुध है ख़ुद की ना हीं जमीं की, मै बिन पंख उड़े जा रहा हूँ.
बांध ले अपनी डोरी से बना ले मुझे पतंग.
इस बेढंगी जिंदगी को देदे नए ढंग.
तु नहीं तो कोई और नहीं, तेरी डोर नहीं तो कोई डोर नहीं.
उड़ता हीं रहूँगा इसी तरह.
तु कल्पना है या हक़ीकत, मै तो बस बहे जा रहा हूँ.
ना सुध है ख़ुद की ना हीं जमीं की, मै बिन पंख उड़े जा रहा हूँ.
बचपन से मै तुमसे बातें करता आ रहा हूँ.
अंधियारे में तेरा साया तकता आ रहा हूँ.
इस उदास मन को तु देदे नए उमंग.
ठहरे हुए पानी में लहरा दे तरंग.
तु नहीं तो कोई और नहीं, ख़ुद से आना कोई ज़ोर नहीं.
राहें देखता हीं रहूँगा इसी तरह.
तु कल्पना है या हक़ीकत, मै तो बस बहे जा रहा हूँ.
ना सुध है ख़ुद की ना हीं जमीं की, मै बिन पंख उड़े जा रहा हूँ.
Friday, November 13, 2009
लाइफ झंड बा, फिर भी घमंड बा.
दिन भर काम,
ऑफिस आने जाने में ट्रैफिक,
गाडियों की हौं पौं,
ऊपर से इतना धुआं और धुल...
कुर्सी पे बैठे बैठे,
तन से ज्यादा मन थका हुआ,
किबोर्ड की ठक ठक,
और आँखे सिर्फ कंप्यूटर पे...
नोट तो कमाए,
लेकिन आनंद उठाये, इसके लिए न वक़्त है न शारीर में उर्जा.
फिर भी एक बात कहेंगे भैया,
लाइफ झंड बा, फिर भी घमंड बा.
ऑफिस आने जाने में ट्रैफिक,
गाडियों की हौं पौं,
ऊपर से इतना धुआं और धुल...
कुर्सी पे बैठे बैठे,
तन से ज्यादा मन थका हुआ,
किबोर्ड की ठक ठक,
और आँखे सिर्फ कंप्यूटर पे...
नोट तो कमाए,
लेकिन आनंद उठाये, इसके लिए न वक़्त है न शारीर में उर्जा.
फिर भी एक बात कहेंगे भैया,
लाइफ झंड बा, फिर भी घमंड बा.
बुराई
कबीर जी ने कहा -
बुरा जो देखन मै चला , बुरा न दिखा कोय.
जो दिल ढूंढा अपनों , मुझसे बुरा न कोय.
आजकल की जनता -
बुरा जो देखने मै निकला,
हर एक चीज में बुराई पाया.
लोग कहते हैं भगवान परफेक्ट हैं ,
मै कहता हूँ कि उनकी यही बुराई है कि उनमे बुराई नहीं.
बुरा जो देखन मै चला , बुरा न दिखा कोय.
जो दिल ढूंढा अपनों , मुझसे बुरा न कोय.
आजकल की जनता -
बुरा जो देखने मै निकला,
हर एक चीज में बुराई पाया.
लोग कहते हैं भगवान परफेक्ट हैं ,
मै कहता हूँ कि उनकी यही बुराई है कि उनमे बुराई नहीं.
Sunday, August 9, 2009
सवंरिया बादल बन के आ
.............................................
बादल बन के आ सवंरिया, बादल बन के आ.
बादल क घोड़वा, बदले का दुलहा.
बरसा द पनिया का फुलवा, सवंरिया बादल बन के आ.
तोरी कनिया पियासल बैठल है.
सावन महिना तोहरे बिन तरसल है.
कईसे जिहें तोहार पुतवा, सवंरिया बादल बन के आ.
सावन महिना बीत गईल, जोहत जोहत बाट.
अब कबले अईब तू सजना, जब उठ जई हमार खाट.
सवंरिया बादल बन के आ.
बादल बन के आ सवंरिया, बादल बन के आ.
बादल क घोड़वा, बदले का दुलहा.
बरसा द पनिया का फुलवा, सवंरिया बादल बन के आ.
तोरी कनिया पियासल बैठल है.
सावन महिना तोहरे बिन तरसल है.
कईसे जिहें तोहार पुतवा, सवंरिया बादल बन के आ.
सावन महिना बीत गईल, जोहत जोहत बाट.
अब कबले अईब तू सजना, जब उठ जई हमार खाट.
सवंरिया बादल बन के आ.
Subscribe to:
Posts (Atom)